रंग मिजाज अजब बीईओ का गजब कारनामा , 7 साल तक शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती का किया दैहिक शोषण...शादी की बात आई तब मुकर गया और फिर युवती पहुँच गई थाना , फिर क्या हुआ ।

 




जिला संवाददाता-घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट


मुंगेली(IBN-24NEWS)  मुंगेली जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के ऊपर 7 साल से दैहिक शोषण करने का संगीन आरोप युवती ने लगाया है । 54 वर्षीय रंग मिजाज बीईओ शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवती के साथ पिछले 7 साल से शारीरिक संबंध बनाते आ रहा  है जबकि वे पहले से शादीशुदा है ।



        शादी करने से इनकार करने पर युवती ने थाना पहुँच कर किया बगावत मामला मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव का है जहाँ निवासरत पवित्र सिंह बेदी जो कि बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक में बीईओ पर पदस्थ है । गांव के 23 वर्षीय युवती ने आज जरहागांव थाना पहुँच कर उसके खिलाफ दैहिक शोषण का आरोप  लगाते हुए लिखित शिकायत कर करवाई की मांग किया । युवती की कहना है कि विकास खंड अधिकारी पहले से शादीशुदा है और उसने शादी का झांसा देकर 7 सालो तक दैहिक शोषण करता रहा ।

   बीईओ ने लिखित कथन में यह भी कहा है कि 2 सिंतबर तक युवती से शादी नही करता है तब उनके खिलाफ वैधानिक करवाई की जा सकेगी । लेकिन दूसरी तरफ अगर बीईओ पवित्र सिंह बेदी इस युवती से शादी करेगी तो हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत पहले पत्नी के रहते दूसरी शादी नही कर सकते पहली पत्नी को तलाक देना पड़ेगा तभी इसकी दूसरी शादी कर सकेंगे । वही मामले में जरहागांव पुलिस का कहना है कि युवती के द्वारा बीईओ के खिलाफ दैहिक शोषण करने की शिकायत की गई है ।मामले की विवेचना की जा रही है लेकिन फिलहाल दोनो पक्षों का आपसी समझौता शादी करने को लेकर हुआ है इसलिए पुलिस करवाई रोक दी गई है ।


Post a Comment

0 Comments