हर हर महादेव समिति चैतमा के युवाओ द्वारा पौधा रोपण कर लिया संकल्प और पर्यावरण संरक्षण के लिये किये लोगों से अपील




कोरबा/चैतमा(IBN24NEWS):हर हर महादेव समिति चैतमा के युवाओं द्वारा चैतमा शिक्षक कॉलोनी मैं स्थित शिव मंदिर में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चौकी प्रभारी इंद्रनाथ नायक के गरिमामय उपस्थिति में  वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया,शिव मंदिर मे फल दार एवं छाया दार वृक्षों का रोपण किया गया जिसमे आम के पेड जामुन के पेड, नीम अमरुद आदि पेड लगाया गया साथ ही  पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लिया गया और लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया  इस दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि जब पर्यावरण में हरियाली रहेगी तभी पृथ्वी पर जीवन रहेगा। इस लिए जीवन को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करके उसकी अपने पुत्र के समान सेवा करें। इस अवसर पर ग्राम चैतमा उपसरपंच सुकालू राम प्रजापति, पंच मुरीत राम धनवार, पंच कल्याण दास,आरक्षक राम पटेल, आरक्षक नीलम कुजुर, आरक्षक नरेश यादव, शीतल शर्मा, योगेश आदिले, अनिल आदिले, बबलू कौशिक, जय प्रकाश प्रजापति, गिरीश पारसे, किताब चौहान वकील शिव यादव,रनसाय केवर्त,हनीफ खान, सुरेश केवर्त,राकेश शर्मा आदि लोगों ने अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया

Post a Comment

0 Comments