आंगनबाड़ी केंद्र में सरपंच ने किया वजन त्यौहार का शुभारंभ




पोड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS)महिला बाल विकास विभाग द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का पोषण स्तर नापने के लिए 16 जुलाई तक वजन त्यौहार का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में कराया जा रहा है इस कड़ी में पोड़ी उपरोड़ा परियोजना के सेक्टर रावा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र केसलपुर में भी वजन त्यौहार का आयोजन कर बच्चों का वजन और ऊंचाई की माप की गई जिसमें ग्राम के प्रमुख सरपंच श्री धर्मपाल सिंह कंवर एवं सुमेर सिंह कमरों भूतपूर्व पंच के द्वारा बच्चों का वजन कर एवं ऊंचाई नाप कर वजन त्यौहार प्रारंभ कराया उन्होंने इस दौरान बच्चों के माताओं से भी चर्चा की और बच्चों की सेहत का ध्यान रखने के लिए कहा खासकर कोरोना संकट के दौर में सभी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया है उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वजन त्यौहार अभियान के जरिए समय-समय पर बच्चों का पोषण स्तर मापने को एक अच्छी पहल बताते हुए कहा की इसमें बच्चों के कुपोषित अथवा सुपोषित होने का पता चलता है ।



सरकार योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है जिसका लाभ हितग्राहियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए प्राप्त होता है वजन त्योहारों के दौरान सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मीनाक्षी श्रीवास्तव केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया व आवश्यक जानकारी ली बच्चों का वजन मापने के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं की ऊंचाई एवं हिमोग्लोबिन चेक किया गया वजन त्योहारों के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला महंत नंदनी बसंती प्रमिला साधना कांति उपस्थित थे और मतानीन भी अपनी अहम भूमिका निभाई

Post a Comment

0 Comments