संवाददाता:-प्रियेश दीवान
कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN24NEWS):मिशन संजीवनी के तहत ऑक्सफैम इंडिया के तत्वाधान में कोरबा जिले के दूरस्थ जंगलों में निवासरत 150 विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को सूखा राशन और सेफ्टी किट वितरण किया गया। आक्सफैम इंडिया द्वारा जिला के विकासखंड पाली, कोरबा और पोंडी उपरोड़ा के विशेष पिछड़ी जनजाति जरूरत मंद परिवारों को कोविड राहत कीट के रूप मे सुखा राशन एवं सेफटी कीट वितरण किया!
जहाँ कोरबा विकासखंड मे 50 जरुरत मंद जनजाति कोरवा, विरहोर जाति परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया, इसी प्रकार पाली विकास खंड मे 50 मे व पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत सलिहा भाँठा के आश्रित ग्रामों मे विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय पंडो, धनुहार, आदि जाति के प्रति परिवार को चाँवल, तेल, नमक, मिर्ची, हल्दी, पोहा,राशन कि समस्त सामाग्री और कोविड सुरक्षा किट मे साबुन सेनेटरी पेड और मास्क वितरण किया गया!
0 Comments