कोरबा/पसान(IBN24NEWS)वन मंडल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान रेंज में 16 हजार सीड बॉल के वितरण का कार्यक्रम किया गया..। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनहित कारी सुराजी योजना अंतर्गत बाड़ियों में सब्जी लगाने के लिए वन विभाग द्वारा फलदार,एवं सब्जी बीजों का वितरण की शुरुआत किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत वन मंडल कटघोरा अंतर्गत वन परिक्षेत्र पसान रेंज में प्रारंभ हुई है, जिसमे 16000 सिटबॉल वितरण करने का लक्ष्य है,कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी शिवशंकर तिवारी ,वनरक्षक व जनप्रतिनिधियों द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ !
इस कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी पसान द्वारा बताया गया किसानों एवम लोगो को फ़लदार, एवं सब्जी प्रजाति के बीजों के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई .., गाँव का आदमी आत्मनिर्भर हो उन्हें स्वरोजगार मिले इस बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह योजना बनाई गई है। जिन्होंने ग्रामीणों को समझा ,घर के बाड़ी में सब्जी लगने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, !! वनपरिछेत्राधिकारी ने कहा कि पहले गाँव के हर घर में बॉडी में विभिन्न प्रकार की सब्जियां लगाते थे, और उसका उपभोग करते थे,लेकिन अब देखने में आ रहा है। कि हम केवल बाजार पर आश्रित हो गए है।और अपने बाड़ियों में सब्जियां लगाना छोड़ दिये है ,हम सब अपने घर की बाड़ी में सब्जियां लगाएं और उनका उपभोग करें!
साथ ही जंगल के जानवरों के लिए भोजन के लिए फलदार पौधा लगाएं। ताकि जंगली जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था हो सके। फलदार एवं सब्जी प्रजाति के पौधे और बीज बांटे गए जिसमे फ़लदार एवं सब्जी मुनगा, बरबट्टी,लौकी,भिंडी,बैगन, तोराई,खेत का मेड व टिकरा भांठा जमीन में जामुन,हर्रा, बहेरा,महुआ,निम, साजा के पौधे लगाने के लिए सीडबॉल का वितरण किया गया जिसमें वन परिक्षेत्र पसान के बहुत से गाँव के ग्रामीणों को लाभ मिला है साथ ही क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को सीडबॉल का वितरण कर जागरूक किया गया।!
0 Comments