हायर सेकंडरी स्कूल कोतरी के व्यावसायिक के शिक्षको ने मोहल्ला क्लॉस के जरिये बच्चों को दे रहे है शिक्षा।


संवाददाता- घनश्याम वैष्णव की रिपोर्ट


मुंगेली/ लोरमी(IBN-24NEWS) राज्य सरकार के आदेशानुसार स्कूलो में  गतवर्ष एवं नए सत्र की सुरवात हो चुकी है । जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरी में बैंकिंग एवं हेल्थकेयर के व्यावसायिक शिक्षा छात्रों तक पहुचने का प्रयास परमेश्वर प्रसाद खांडेकर के निर्देशन में व्यावसायिक प्रशिक्षण ( बैंकिंग) अजय कश्यप और व्यावसायिक प्रशिक्षण (हेल्थकेयर) चंचल मिश्रा द्वारा किया  जा रहा है।

जिसमे विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लास तथा मोहल्ला क्लास के माध्यम से विषय सम्बंधित वीडियो, पी पी टी, पीडीएफ आदि के साथ साथ हुनर का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह रोजगार उन्मुख शिक्षा है इसकी सहायता से विद्यार्थी रोजगार हासिल कर सकते है। व्यावसायिक शिक्षा लक्ष्य जॉब स्किल एवं आईसेक्ट कंपनी के निर्देशानुसार व्यावसायिक के शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास तथा मोहल्ला क्लास कोविड19 के नियमो को पालन करते हुए प्रशिक्षण का कार्य निरन्त जारी है।

Post a Comment

0 Comments