![]() |
कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के निगम/मंडल/आयोग की नियुक्ति में संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता एवं जिले के पाली निवासी नवीन ठाकुर को श्रम कल्याण मंडल के बतौर सदस्य का स्थान मिलने पर उनके समर्थकों में भारी हर्ष है। नवीन ठाकुर कांग्रेस के जनहितैषी रीति- नीति से प्रभावित होकर छात्र जीवन मे ही एनएसयूआई से जुड़ गए थे और राजनीति को अपना कैरियर बनाकर पूरे निष्ठा से कार्य करते रहे जहां उनके कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन ने उनको अखण्ड मध्यप्रदेश शासन काल मे बिलासपुर जिला रहने के दौरान युवा कांग्रेस में पाली ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। जिसके बाद बिलासपुर जिला इकाई में महामंत्री का भी दायित्व सौंपा गया जिसे उन्होंने टीम भावना के साथ बखूबी निभाया। बीते चुनाव उन्हें उत्तरप्रदेश पंचायत चुनाव में गोरखपुर का भी प्रभारी बनाया गया था जहां उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद प्रदेश कांग्रेस में उन्हें सचिव के पद से नवाजा गया जहां उनके संगठन के प्रति कार्य ऊर्जा को देखते हुए भूपेश सरकार ने उन्हें श्रम कल्याण मंडल के सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है। मिले जिस जवाबदेही को लेकर उनका कहना है कि शासन ने भरोसा कर जिस रूप में मुझे चुना है उसका मैं टीम भावना के साथ निष्ठापूर्वक निर्वह करूंगा। उन्होंने कहा कि जैसे सोना आग में तपने के बाद ही चमकता है, वैसे ही कठिन संघर्षों के बाद ही इंसान का व्यक्तित्व निखरता है। कड़ी संघर्ष व निष्ठित कार्य का ही सफल परिणाम है कि आज वे इस काबिल बने और आगे भी वे संगठन के लिए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करते रहेंगे। मिलनसार तथा सभी से अपनत्व भाव के साथ मिलने वाले व लोगों के समस्याओं में उनका साथ देने वाले श्री ठाकुर ने अपनी नियुक्ति के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया तथा उनके प्रति आभार जताया है व धन्यवाद प्रेषित किया है।
0 Comments