राजरानी रायपुर दिन दहाड़े डकैती करने पहुँचे डकैत हुए नाकाम 08 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।



संवाददाता-सागर बत्रा की रिपोर्ट


रायपुर(IBN-24NEWS)  रायपुर थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत काशी अपार्टमेंट स्थित मकान में डकैती डालने वाले कुल 08 आरोपी गिरफ्तार विवरण प्रार्थिया अंजली कुमारी ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कांशी अपार्टमेंट मकान नं0- 605 में रहती है। दिनांक 21.07.2021 को प्रार्थिया के घर में लगभग 12ः00 से 01ः00 बजे के मध्य दोपहर मंे दो अज्ञात व्यक्ति आये घर का दरवाजा खुला हुआ था प्रार्थिया सामने हाल मंे बैठी थी मोबाईल देख रही थी। उसी समय एक व्यक्ति जो पीछे पीठ में बैग लटकाया हुआ था। और एक व्यक्ति उसके पीछे था जो हाथ में चाकू रखा हुआ था। प्रार्थिया उन्हें देखकर अंदर आने से मना की तो भी वे प्रार्थिया को धमकाकर अंदर आने लगे तो प्रार्थिया सामने वाले व्यक्ति को जोर से धक्का दी जिससे वह पीछे जो व्यक्ति था जिसके हाथ में चाकू था। उससे टकराया और गिर गया प्रार्थिया जोर जोर से आवाज लगायी बगल वाले क्वाटर में काम चल रहा था वहां से राजू कोसले दौडकर आये। जब तक वे दोनों अज्ञात लड़के सीढ़ी से उतरकर भागने लगे तब प्रार्थिया और राजू कोसले गार्ड को उपर से चिल्लाकर बोले दो लूटेरे अभी सीढ़ी से भागे है। गेट को बंद करो और उनको पकड़ो ऐसा कहते हुए प्रार्थिया और राजू कोसले तुरंत नीचे पहुंचे तब तक प्रार्थिया को ड्रायवर जो लैपटाप लेने के लिए उपर आता वह मेन गेट में नीचे ही था। एक अज्ञात लुटेरे को गार्ड समर बहादुर सिंह पकड़ा और दूसरे लुटेरा जो दिवाल फांदकर भाग रहा था उसको प्रार्थिया का ड्रायवर विनय साहू दौडाकर पकडा दोनांे से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) दिनेश कुमार वर्मा पिता रामबाबू वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी रामनगर वैशाली नगर भिलाई (2) विक्की उर्फ विशाल वर्मा पिता श्याम बाबू वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी भानुप्रतापपुर आजाद नगर जिला कांकरे का रहने वाले बताए जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 127/21 धारा 399, 455, 402 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  अभिषेक माहेश्वरी नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा राहुल देव शर्मा एवं थाना प्रभारी खम्हारडीह ममता शर्मा अली को प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन कर गिरफ्तार आरोपियों से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी दी गई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त होलिका चेलक अमित कुमार विशाल स्वामी अमित यादव सिद्धार्थ सोम कुंवर एवं अनिल कुमार कोरचे को गिरफ्तार करने में सफलता मिलीं पूरे घटना का मास्टर माइंड अमित निराला एवं होलिका चेलक है तथा होलिका चेलक एवं अमित निराला रिश्ते में मामा भांजा है। अमित निराला एवं प्रार्थिया का पति विकास कुमार एक निजी कंपनी में एक साथ कार्य करते थे। जहां विकास कुमार सेल्स मैनेजर एवं अमित कुमार निराला एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। परंतु अमित निराला 02 माह पूर्व उस कंपनी में नौकरी छोड़ चुका है। विकास कुमार नगदी रकम अपने घर में किस स्थान पर रखता है। इस बात की जानकारी अमित निराला को रहती थी तथा अमित निराला को यह लगा कि वह कंपनी का पैसा को अपने घर में रखा है। इसी बात से अमित निराला अपने मामा होलिका चेलक के साथ मिलकर विकास कुमार के घर डकैती करने की योजना बनायी तथा अपने इस योजना में दोनों ने विशाल अमित एवं सिद्वार्थ को शामिल किया। तथा विशाल अमित एवं सिद्वार्थ ने घटना को अंजाम देने हेतु विशाल वर्मा दिनेश कुमार वर्मा एवं अनिल कुमार कोरचे को शामिल किया एवं योजना के अनुसार दिनांक घटना को दिनेश कुमार वर्मा विक्की उर्फ विशाल वर्मा होलिका चेलक एवं अनिल कोरचे सभी घटना कारित करने गये। दिनेश कुमार वर्मा एवं विशाल वर्मा प्रार्थिया के मकान अंदर प्रवेश किये। तथा होलिका चेलक एवं अनिल कोरचे बाहर थे दिनेश कुमार वर्मा एवं विशाल वर्मा के पकड़े जाने पर होलिका चेलक एवं अनिल कोरचे वहां से भाग गये घटना के पूर्व आरोपियों द्वारा विकास कुमार के घर की रेकी की गई थी। घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग चाकू तीन सफेद प्लास्टिक बोरी एक बडा पेचकश हाथ का दस्ताना सफेद रंग का 4 नग भूरे रंग का प्लास्टिक टेप और बेहोश करने की दवा एवं घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन जप्त जाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी अमित निराला ने बताया कि वह आमानाका क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी जहां वह 01 वर्ष पूर्व नौकरी छोड़ चुका है। उस कंपनी में भी वह अन्य आरोपियों के साथ मिलकर डकैती करने की तैयारी कर रहा था जिस हेतु वह अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उक्त स्थान की संपूर्ण तरह से रेकी कर लिया था।


गिरफ्तार आरोपी


01.होलिका चेलक पिता मोहित राम चेलक उम्र 32 साल निवासी बोरियाखुर्द अक्षर बिहार रायपुर।

02. अमित कुमार निराला पिता ध्रुव कुमार निराला उम्र 25 साल निवासी आर डी ए कालोनी बोरियाखुर्द थाना माना रायपुर।

03. विशाल स्वामी पिता बलराम स्वामी उम्र 30 साल निवासी वालफोर्ट सिटी के पास आर डी कालोनी भाठागांव थाना डी डी नगर रायपुर।

04. अमित यादव पिता स्व0 अमरबली यादव उम्र 30 साल निवासी पटेल चैक टिकरापारा रायपुर।

05. दिनेश कुमार वर्मा पिता राम बाबू वर्मा उम्र 30 साल निवासी रामनगर सरकारी स्कुल के पीछे थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

06. सिद्धार्थ सोम कुंवर पिता संजय सोम कुंवर उम्र 21 साल निवासी शास्त्री नगर कैम्प नंबर 01 थाना सुपेला जिला दुर्ग।

07. विक्की उर्फ विशाल वर्मा पिता श्याम बाबू वर्मा उम्र 26 साल निवासी भानुप्रतापपुर जिला कांकेर।

08. अनिल कुमार कोरचे पिता ईतवारू राम कोरचे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुर्री थाना कोरर जिला कांकेर हाल पता डोंगरीपारा थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर।





Post a Comment

0 Comments