संवाददाता-प्रियेश दीवान के साथ अजय महंत की रिपोर्ट
कोरबा/पोंड़ी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रदीप जायसवाल द्वारा विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधिया के आश्रित ग्राम कर्रा महंत पारा एवं कोरबी( सिं) के नायकपारा में बोर खनन हेतु विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत सिंधिया सरपंच श्रीमती सहोद्रा कंवर, एवं कोरबी सरपंच श्रीमती पुनीता राम सिंह कंवर ,पंच मनोज कंवर, श्रीमती रामेश्वरी कंवर श्रीमती संजू महंत महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती गणेशी बाई श्रीमती पिंकी महंत कृपाल सिंह मरकाम अमन जयसवाल रामेश्वर कंवर मेहतर दास सिरिसपाल हीरा दास लव दुर्गेश जयसवाल मनहरण महंत चतुरभवन नायक रितेश रेशम नायक प्रहलाद नायक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments