मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत कोदवा महंत में आबकारी विभाग की सह पर क्षेत्र में बिक रहा अवैध शराब ।

 


संवाददाता- घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट


मुंगेली(IBN-24न्यूज़) लोरमी तहसील के ग्राम पंचायत कोदवा महंत में धड़ल्ले से अवैध शराब का खेल चल रहा है। जहाँ विदेशा मंदिरा से लेकर कच्ची मंदिरा का बिक्री बेखौफ देखा जा रहा है। जिसमें बुजुर्ग युवा सहित नाबालिक भी इस बहती गंगा में डुबकी लगा रहे है जिनकी गुप्त सूचना आबकारी विभाग को दिये जाने पर तत्काल संबधित शराब विक्रेता तक इनकी जानकारी पहुचते देर नही लगती ।जिससे लोग इस तरह से बिक रहे। अवैध शराब पर कोई जानकारी का शिकायत विभाग को नही देना उचित समझते है ।



             आपको बता दे कि कुछ दिन पहले बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने लोरमी मुंगेली थाना का निरीक्षण किया था और पत्रकारों से चर्चा करते हुए शराब , जुए , सटटे , गांजा पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये थे ।

        अगर लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत कोदवा महंत में बिक रहे अवैध शराब की बात करे तो शराब माफिया मुख्य रूप से सक्रिय है । कोदवा महंत से शराब को दूसरे  गांव पहुचाने का कार्य किया जाता है। लगातार बिक रही शराब की सूचना पर संबधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही । वही संबंधित विभाग कार्रवाई के नाम पर आकर महज चंद गिने चुने जगहों पर जाकर अपना खाना पूर्ति कर निकल पड़ते है । ग्रामीणों में पनप रहा है आक्रोश । लगातार धड़ल्ले से बनने के साथ ही साथ  बिक रहे अवैध शराब को लेकर क्षेत्र के जागरूक लोगो में आक्रोश है । तथा गांव का माहौल खराब हो रहा है । लगातार उच्च अधिकारियों तक को शिकायत किया जाना पाया गया है । अगर समय रहते इस ओर उचित कार्रवाई नही किया गया तो इसका आने वाले समय मे भयावह परिणाम देखने को मिल सकता है । आखिर क्यों संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नही देता । खबर लगने के बाद संबंधित विभाग क्या कार्रवाई करते है यह देखना होगा ।

 

Post a Comment

0 Comments