31 परिवार जनों को किया गया सूखा राशन सामाग्री का वितरण
पाली(IBN24NEWS)भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सेवा कार्यक्रम करने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव पहुँच रहे इसी कड़ी में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कौशिक पोड़ी के आश्रित ग्राम लबदापारा एवं ग्राम पंचायत पोलमी के कारीछापर पहुँचे जहाँ क्रमशः 12 एवं 19 परिवारों को सुखा राशन वितरण किया गया । जहां इस कार्यक्रम में सुनील कश्यप, मनोज कश्यप, चितेश्वर, राहुल देवांगन, रामकुमार नेटी, संतोष साहू, राकेश डिक्सेना, विशाल मोटवानी , दीपक राजपूत आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments