बिजली विभाग की लापरवाही से इस भीषण गर्मी में जनता परेशान समस्या का हो जल्द निदान नही तो होगा आंदोलन...राजेश यादव



दीपिका नगर पालिका क्षेत्र में बिजली पानी के हाहाकार 


कोरबा/दीपका (IBN24NEWS) भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव ने मुख्यमंत्री  व ऊर्जा मंत्री भूपेश को  नगर पालिका परिषद दीपका व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली समस्या को  पत्र लिख कर अवगत कराया।

  


ज्ञात हो कि अरबों राजस्व दिलाने वाले दीपका नगर पालिका क्षेत्र दिया तले अंधेरा कहावत चरितार्थ कर रहा है। दीपका नगर पालिका क्षेत्र एवं आसपास के गांव में इस महामारी बीमारी से बचने के लिए एक तो सब लोग घर के अंदर घुसे हुए हैं एवं बिजली विभाग की 1 साल की लापरवाही के कारण दीपका एवं आसपास के क्षेत्र के लोग बिजली के लिए हर दो 4 घंटे में बिजली गोल हो रहा है विगत साल भर पहले जब  रेकी से बिजली सप्लाई हो रहा था तब बिजली गुल की समस्या बहुत हद तक कम हो गया था परंतु 1 साल से ऊपर हो गया है दीपिका एवं आसपास का क्षेत्र का बिजली सप्लाई फिर जमनीपाली से कर दिया गया है। इसको लेकर लाइट की समस्या निरंतर बना रहता है थोड़ा सा भी हवा तूफान आता है बिजली गुल हो जाती है एक तरफ इस कोरोना महामारी बीमारी एवं दीपिका को स्वच्छ भारत बनाना है  बोला जा रहा है परंतु आज सुबह देखा गया कि दीपिका में 19 घंटा से लाइट गोल है तब आदमी पानी भटक रहा है ना तो आदमी के पास शौच के लिए पानी है ना खाना बनाने के लिए आज सुबह आस-पास के गांव में एवं दीपिका के कुछ इलाकों में शौच के लिए जाते देखा गया अब देखना होगा कि प्रशासन इसके लिए कितना जल्दी जनता को बिजली पानी का व्यवस्था करा पाती है।

     भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने बिजली समस्या जल्दी से जल्दी समाधान कराने के लिए  निवेदन किया है।अन्यथा  जनहित को ध्यान में रखते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Post a Comment

0 Comments