अजीबो गरीब मामला : बसीबार गाँव मे गली को खुदाई कर नहर निकाला जा रहा है, मौत के साये में जी रहे ग्रामीण काई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही।



कोरबा / पाली (IBN24NEWS)/ जनपत पंचायत पाली,ग्राम पंचायत बसीबार का मामला है जिला खनिज न्यास मद द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा नहर का कार्य ग्राम पंचायत बसीबार में किया जा रहा है ठेकेदार कार्य एजेंसी का नाम मीरा कंस्ट्रक्शन बिलासपुर के द्वारा गांव के सकरी गली को खोद कर बहुत बड़े गढ्ढे खोदकर उनमे सीमेंट कांक्रीट विशाल कार्य भारी भरकम 7 फिट चौड़े 6 सौ मीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए 8से10 फिट बहुंत गहरी गांव गली की खुदाई किया गया है, जिससे ग्राम वासियों के मकान कि दीवाल में दरारें पड़ गई है जिसकी शिकायत छेत्रिय विधायक पुरषोत्तम कंवर को भी किया गया।



ग्रामीणों के छतिग्रस्त होने की शिकायत है आसपास रहने वाले का कहना है कि कुछ अनहोनि हो न जाए  यदि अनहोनी होती भी है तो जिम्मेदार कौन..? इस लिए लोगबाग दहसत में रहने को मजबूर हो गए हैं ग्रामवासियों का कहना है कि हम शासन प्रशासन जिला कलेक्टर व एसपी कार्यालय जिला पंचायत जनपत पंचायत में इस की शिकायत पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है ।लेकिन आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही व जांच प्रताल नहीं हुआ, ग्रामवासी का कहना है कि कुछ अनहोनि घटना हो जाएगी तो उसका जिम्मेदारी कौन होगा के बार शासन प्रशासन को मामले के संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है ।



लेकिन अभी तक कोई भी प्रकार की कोई कार्यवाही न तो शासन द्वारा की गई है न प्रशासन द्वारा कोई जांच पड़ताल किया गया है ,ग्राम के ग्रामीणों में यह कहावत ठीक बैठता है कि अंधेरे नगरी चौपाल राजा यहाँ पर फिट बैठता है अब देखना होगा कि ख़बर प्रकाशित होने के बाद इस पर क्या कार्यवाही होता है, जनहित के बात करने वाले छेत्रिय विधायक इस मामले को संज्ञान में लेते है या नही।

हीरा दास महंत की खास ख़बर....

Post a Comment

0 Comments