पीड़िता का आरोप है कि... नेताओ के दबाओ में नही लगने दिया जा रहा नल कनेक्शन



🔘जिले के सर्वोच्च अधिकारी कलेक्टर जी के आदेश का भी कोई असर न पड़ता


मामला सेना के जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा


आपको बता दे महिला फरियादी  बिंदु पटेल निवासी किरंदुल ने दंतेवाड़ा कलेक्टर से शिकायत के साथ अपने पानी की समस्या को लेकर अपनी अर्जी लगाई थी जिसके बाद कलेक्टर दीपक सोनी जी द्वारा तत्काल उनको पानी की सुविधा के लिए एसडीएम बड़े बचेली प्रकाश भारद्वाज को इस मामले में त्वरित कार्यवाही के लिए बोला। मगर सारे प्रशासन के ग्राउंड में आने पर भी नेतागिरी और दादागिरी के सामने सारे प्रशासन ने अपने घुटने टेक दिए । पीड़िता के माने तो वह साल भर से ज्यादा से पानी की समस्या को लेकर दफ्तरों के चक्कर लगा रही है एसडीएम द्वारा कर बार हस्तक्षेप और  आदेश होने के बावजूद भी उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है ना ही नगर पालिका द्वारा इसमें कोई कार्यवाही की गई ।



 जब दीपक सोनी जी द्वारा कहा गया तक अधिकारी और पुलिस अमला ग्राउंड पर उतर आया मगर नेता गिरी और एक अधिकारी के दबाव में आकर सब ने अपने घुटने टेक दिए। पीड़िता का आरोप है के महिला बीजेपी नेत्री और उनके बेटे अधिकारी बेटे ने जान बूझ कर ऐसा किया है और जो पानी का कनेक्शन भी मिला तो घर से दूर ताकि उनको पानी न मिल सके महिला का आरोप है के महिला बीजेपी नेत्री और उसके बेटे ने विवादित जमीन पर निर्मित घर जो की किसी और के नाम पर रजिस्ट्री है उसको पीड़िता को 5 लाख में बेचा था और जब इस बात की खबर लगी और पैसे के वापसी के लिए बोला तो उसको उस घर से निकलने के लिए ये सब हटकंडे अपना रही है। इस बात के सत्यता पर ना जाकर अगर देखा जाए तो किसी की बुनियादी सुविधा को प्राप्त करने से रोकना भी गलत है और इस पर दोषियों पर करवाही होनी चाहिए। कोरोना काल में इस तरह पानी के लिए किसी महिला का दर दर भटकना प्रशासन के कार्यों पर दावो पर सवाल खड़ा करता है ।

वही दूसरी तरफ जिनकी जमीन बताई जा रही है यानी की सेना के परिवार की तो उनका भी दावा है के उक्त जमीन उनकी है और उस पर बीजेपी नेत्री मीरा तिवारी और उसके बेटे गौरी शंकर तिवारी निवासी किरंदुल ने अवैध कब्जा किया है। सेना के जवान के परिवार का कहना है के उनके पास पर्याप्त और पुख्ता सबूत है और तहसील न्यायलय एसडीएम न्यायालय और कलेक्टर के आदेश की कॉपी भी है जिसमे उनको कब्जा दिलाने के लिए आदेशित किया गया है परंतु बीजेपी में अच्छी पकड़ का फायदा उठा कर बीजेपी नेत्री अभी तक जमी हुई है ।

Post a Comment

0 Comments