संवाददाता : घनश्याम वैष्णव की खास ख़बर
मुंगेली(IBN24NEWS) मुंगेली कलेक्टर एवम जिला दण्डा अधिकारी पी, एस एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है ।जिले के संदिग्ध मरीज का सैम्पल जांच नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम कोदवा महंत और खुड़िया में जांच किया गया ।ग्राम कोदवा महंत के वॉर्ड न 08 और वॉर्ड न 12 को कंटेंमेन्ट जोन घोषित किया गया ।घोषित कंटेन्मेंट जोन में सभी दुकान और अन्य प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेगा ।मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा । स्वास्थ विभाग के मानकों के अनुरूप पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे ।कलेक्टर एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिये है ।
0 Comments