हाइवा ट्रक ड्राइवर से लूट करने वाले 04 आरोपी व एक अपचारी बालक सहित 05 आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 






सागर बत्रा के रिपोर्ट रायपुर



रायपुर (IBN24NEWS) थाना राखी क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर में लूट करने वाले 04 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 05 गिरफ्तार थाना राखी क्षेत्रांतर्गत नवा रायपुर पास प्रार्थी के खड़े ट्रेलर वाहन में कियेे थे लूट घटना में शामिल है एक अपचारी बालक आरोपियान अपचारी प्रार्थी एवं उसके भाई के साथ मारपीट कर ले गये थे मोबाईल फोन एवं नगदी रकम आरोपियों अपचारी के कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन नगदी 12,500/- रूपये एवं पेचकस किया गया है जप्त आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एच/4273 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एन ए/0153 को भी किया गया है जप्त थाना राखी पुलिस की टीम द्वारा घटना के 12 घंटे के भीतर ही पकड़ा गया आरोपियों अपचारी को आरोपियों अपचारी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 72/21 धारा 395 भादवि. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध विवरण प्रार्थी भुवन साहू ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम जौंदा में रहता है ।



तथा स्वयं का हाईवा ट्रक क्रं0 सी जी/04/एम/7769 को चलाता है दिनांक 30.05.2021 को प्रार्थी अपनी हाईवा ट्रक को लेकर अपने बडे भाई टेसु साहू के साथ रेत भरने कुम्हारी (चम्पारन) गये थे रेत भरकर करीबन 03ः40 बजे कुम्हारी से रायपुर के लिए निकले नवा रायपुर पहंुचने पर प्रार्थी एवं उसके भाई को नींद आने के कारण हाईवा को नहर के पास सडक किनारे खडी कर हाईवा का दोनो दरवाजा खोलकर सो गये करीबन 05ः00 बजे एक मोटर सायकल मंे तीन अज्ञात व्यक्ति अपने मुंह मंे मास्क लगाकर आये और दो व्यक्ति नीले रंग जैसा एक्टीवा टाईप स्कुटी मंे पीछे थे वह भी साथ मंे आये थे मोटर सायकल मंे से एक व्यक्ति प्रार्थी तरफ आया व दो लोग प्रार्थी के भाई के तरफ वाले दरवाजा के पास खडे थे जो प्रार्थी को उठो थोड़ा काम है कहकर उठाया और धमकाते हुये प्रार्थी के  हाथ से मोबाइल रियलमी कंपनी को लूट लिया विरोध किया तो प्रार्थी को मारने के लिए हाईवा में रखा पेचकश को उठाया ।



उसी समय बोनट मंे रखंे पर्स जिसमंे 500-500 रूपये के 30 नोट कुल 15,000 रूपये को पर्स सहित लूट लिया प्रार्थी विरोध किया तो उसके बडे भाई तरफ खडे दो लोगांे में से एक लडका प्रार्थी तरफ आकर मुंह में एक मुक्का मारा जिससे प्रार्थी के होंठ मे चोट लगी और मारकर भागने लगा उनकी मोटर सायकल में एक व्यक्ति पहले से मो0सा0 को चालू करके खडा था तथा पीछे नीले रंग जैसा एक्टीवा टाईप गाडी मंे दो व्यक्ति खड़े थे प्रार्थी तथा उसका भाई उन तीनो लुटेरांे का पीछा करने लगे तो उनके मोटर सायकल बंद हो गया जिसे छोड़ कर भागने लगे एवं बेल्ट तथा चैन निकाल कर प्रार्थी एवं उसके भाई को गाली देते धमकाते हुये वापस दौडाने लगे तथा बाद मे तीनो लुटेरे पैदल भाग गये एवं नीले रंग की एक्टीवा टाईप गाडी वाले दोनो लडके भी चैक तरफ भाग गये दोनो गाडी वाले पांचो लडके घटना मे शामिल थे जिनके द्वारा प्रार्थी के हाईवा गाडी में चढकर धमकाते हुये व पेचकश निकाल कर डराते हुये मोबाइल फोन एवं नगदी 15,000 रूपये पर्स सहित लूट कर भाग गये जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 72/21 धारा 395 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया लूट की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विश्व दीपक त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी राखी ए.ए.अंसारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना राखी की विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं उसके भाई से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहनों के संबंध में भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे इसी दौरान आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा वाहन स्वामी को चिन्हांकित करने मंे सफलता प्राप्त हुई जिसके आधार पर डी.डी. नगर रायपुर निवासी राजेन्द्र देवांगन को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया पूछताछ में राजेन्द्र देवांगन द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने प्रयास किया जा रहा था परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजेन्द्र देवांगन ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः अपने 04 अन्य साथी परसा सहारे, जयदीप देवांगन अमित कुमार सोनी एवं एक अपचारी बालक के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया जिस पर टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन नगदी 12,500/- रूपये पेचकस एवं घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी/04/एम एच/4273 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी/04/एन ए/0153 को जप्त किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया


गिरफ्तार आरोपी अपचारी


01. राजेन्द्र देवांगन पिता देव आशीष उम्र 19 साल निवासी डी डी नगर रायपुर


02. परसा सहारे पिता स्व0 ईश्वर सहारे उम्र 19 साल निवासी डंगनिया थाना डी डी नगर रायपुर


03. जयदीप देवांगन पिता राहुल देवांगन उम्र 20 साल निवासी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर


04. अमित कुमार सोनी पिता लक्ष्मी प्रसाद सोनी उम्र 20 साल निवासी अश्वनी नगर थाना पुरानी बस्ती रायपुर


05. एक अपचारी बालक





Post a Comment

0 Comments