सागर बत्रा की रिपोर्ट रायपुर
रायपुर (IBN24NEWS)रायपुर थाना डीडी नगर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की महादेवा तलाब चांगोरा भाटा के पास एक व्यक्ति देसी कच्ची शराब पॉलिथीन में पैकेट में बनाकर अवैध रूप से बेच रहा है की सूचना पर मौका पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी राजू यादव पिता किशन यादव उम्र 30 साल निवासी मंदिर चौक पुराना चांगोरा भाटा को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 22 पैकेट कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 2 लीटर 300 मिलीलीटर को जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना डी डी नगर में धारा 34a आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई
गिरफ्तार आरोपी
राजू यादव पिता किशन यादव उम्र 30 साल निवासी मंदिर चौक पुराना चांगोरा भाटा
0 Comments