तलवार लहराने वाले व्यक्ति को बेलगहना पुलिस ने किया गिरफ्तार






बेलगहना(IBN24NEWS) चौकी में प्रार्थी अनिल कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय बनवारी लाल गुप्ता उम्र 45 साल साकिन कृष्ण नगर बेलगहना ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 31 3 2021 दोपहर करीबन 1:30 बजे वह अपने साथी बबला अग्रवाल के साथ टेटका होटल चाय पीने गया था।



 अनिल ने देखा कि मोहल्ले का रमेश उर्फ रिंकू पिता शंभू चौधरी उम्र 27 वर्ष टेटका होटल के सामने अपने हाथ में लोहे का तलवार लेकर खड़ा था और वहां होटल के अंदर बैठे सभी लोगों को गाली गलौज करते हुए धमकी दे रहा था कि मैं जान से मार दूंगा प्रार्थी ने जब आरोपी को ऐसा करने से मना किया तो आरोपी पिंकू जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे तलवार से प्रार्थी के सिर पर वार किया प्रार्थी सिर हटाकर अपना बचाव किया वह दोबारा तलवार उठा कर वार किया था प्रार्थी तलवार को अपने दाहिने हाथ से रोका जिस से प्रार्थी की दाहिने हाथ की उंगली में चोट आई प्रार्थी ने तत्काल बेलगहना चौकी में आकर रिपोर्ट दर्ज किया कि रमेश उर्फ  पिंकू द्वारा तलवार लेकर गाली गलौज कर और जान से मारने की धमकी दे रहा है इस पर बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त स्थल पर बल भेजकर तत्काल रमेश उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया रमेश उर्फ रिंकू को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


संवाददाता / रविराज रजक की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments