थाना में लगी आग फटने लगी फटाखे जानिए क्या है पूरा माज़रा...

 



कोरबा/हरदीबाजार (IBN24NEWS)/ दीपावली के समय बिना लायसेंस अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर बिक्री करने वाले दुकानदारों से जप्त किए गए पटाखे पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गए। हरदी बाजार पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन के ऊपरी मंजिल के एक कक्ष में चौकी क्षेत्र अंतर्गत जप्त किए गए पटाखों सहित अन्य सामानों को भंडारण कर रखा गया है। आज शुक्रवार को सुबह करीब 6:30 बजे इस कमरे में आग लग गई और पटाखे जलने लगे। पटाखों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी तब इस घटना की जानकारी हुई। तेजी से बढ़ती इस आग की घटना ने चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मचा दी। आग को बुझाने की कोशिशों के बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक आग को बुझाने का प्रयास जारी है।

Post a Comment

0 Comments