रतनपुर (IBN24NEWS) / होली का पर्व वैसे तो रंगों का पर्व है । लेकिन आज के समय मे इसके मायने बदल गए है । रंग एक बहाना बन कर रह गया है । शराब का चलन लोगो मे सिर चढ़कर बोलने लगा है । इसी का परिणाम है कि होली जैसे रंगों के पर्व में मारपीट जैसी घटनाएं अक्सर सामने आ रही है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जाली बेलतरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर में रहने वाला दिलीप चतुर्वेदी उम्र 65 वर्ष होली के दिन गांव के ही एक किराना दुकान में समान लेने के लिए गया हुआ था । जंहा राजू ठाकुर व रिंकू ठाकुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट में तब्दील हो गया । राजू ठाकुर व रिंकू ठाकुर ने दिलीप चतुर्वेदी की जमकर पिटाई कर दी । इस घटना को देख रहे कुछ लोगो ने हस्तक्षेप कर शांत करवाया । इस बीच अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो चुका था । किसी तरह अधेड़ अपने घर पहुचा जंहा प्रतिदिन की भांति अधेड़ खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया । अगली सुबह जब देर समय तक अधेड़ अपने कमरे से बाहर नही आया तब परिवार के लोगो ने कमरे में जाकर देखा तो अधेड़ की मौत हो चुकी थी । अधेड़ की मौत होने की बात गांव में फैल गई । देखते ही देखते अधेड़ के घर मे लोगो की भीड़ एकत्र हो गई । मामला मारपीट का होने के कारण पुलिस को मामले में मार्ग कायम करना पड़ा है । अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अधेड़ की मौत का राज खुलकर सामने आएगा । जिसके बाद पुलिस अपराध दर्ज करने की कार्यवाही कर सकती है ।
0 Comments