ई-ईपिक कार्ड जागरूकता के लिए बस स्टैण्ड प्रतापपुर में षिविर का किया गया आयोजन।




सूरजपुर(IBN24NEWS):/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा पूरे देष में 25 जनवरी 2021 को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्राॅनिक मतदाता फोटो पहचान पत्र ई-ईपिक लाॅंच किया गया है। फरवरी 2021 तक, विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी 2021 के अनुसार जुडे़ नये मतदाताओं के लिए ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा प्रदाय की गई है। आम मतदाताओं को भी ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा आयोग द्वारा प्रदान की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा के निर्देष के परिपालन में जिले के सभी विकासखंड में ई-ईपिक कार्ड एप डाउनलोड करने  के लिये षिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, उसी के परिपेक्ष में आज जिला सामान्य निर्वाचन कार्यालय के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रदीप कुमार सोनी के अगुवाई एवं सहायक प्रोग्रामर श्री उमेष आयाम, श्री प्रमोद तिर्की, श्री महेंद्र शांडिल्य, श्री सूजीमोन पणिकर, श्री रूदे्रष खेस्स की उपस्थिति में बस स्टैण्ड प्रतापपुर में षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नए मतदाताओं एवं आम मतदाताओं को जागरूक करते हुए ई-ईपिक कार्ड को डाउनलोड़ करने की जानकारी दी गई।

 ई-ईपिक- यह एक पोर्टल डाक्युमेंट फाॅरमेट संस्करण है, जिसे प्रमाणिक एवं सुरक्षित क्युआर कोड रीडर एप्लीकेषन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाईल पर या कम्प्यूटर पर सेल्फ प्रिंटेबल फार्म में डाउनलोड किया जा सकता है, प्रिन्ट एवं लेमिनेषन किया जा सकता है एवं इसे मोबाईल, मेल अथवा डिजिटल प्लेटफार्म जैसे-डिजीलाकर में सुरक्षित रखा जा सकता है।

 ई-ईपिक कार्ड को डाॅउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करेें या https://voterportal.eci.gov.in   या https://nvsp.in विजिट करें। इसके बाद रजिस्टर्ड एवं लाॅगिन पर क्लिक कर ई-ईपिक डाउनलोड करे। वोटर आईडी नंबर या ईपिक नंबर या रिफ्रेन्स नंबर डालें। रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आयेगा जिससे मोबाईल वेरिफिकेषन कर और ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेंगे।




संभागीय ब्यूरो चीफ (सरगुजा संभाग):-

मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज़ चैनल, छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। 90 9894 1446

Post a Comment

0 Comments