पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामो के विरोध में युंका ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला।




सूरजपुर(IBN24NEWS)/देश मे दिन-प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामो को लेकर देशवासी काफी परेशान है बढ़ते हुए दामो के विरोध में जिला युवक कांग्रेस सुरजपुर के तत्वाधान में रामानुजनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप साहू के अगुवाई व युंका जिला महासचिव अविनाश यादव के नेतृत्व में सुभाष चौक रामानुजनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया व विरोध प्रदर्शन किया गया अविनाश यादव ने बताया कि आज कल देश मे लगातार पेट्रोल व डीजल के दामो में वृद्धि हो रही है जिससे आम जनता को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है एक ओर सरकार लोगो को नए युग मे लाने का वादा करती है व दूसरी ओर सरकार दाम बढ़ाकर पैदल चलने को विवश कर रही है मोदी सरकार के लगातार विफलताओं के बाद भी जनता को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है पिछले कई वर्षों मे लगातार पेट्रोल व डीजल का दाम बढ़ रहा है लेकिन मोदी सरकार को आम जनता का दर्द नही दिख रहा है मोदी सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामो को घटाने का वादा किया था लेकिन 6 वर्षो में आज तक सबसे ज्यादा दाम बढ़ा है इस दौरान युंका ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सिंह,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,जिला महासचिव मो इस्तियाक,ललिता देवांगन,देव राजवाड़े ,धर्मसिंह,साजिद अहमद ,अखलेश ठाकुर ,रेहाना खातून,बागीशा,मो इम्तियाज,बालेश्वर नेताम,प्रदीप राजवाड़े उपस्थित थे।



 संभागीय ब्यूरो चीफ (सरगुजा संभाग):-

मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज़ चैनल, छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। 90 9894 1446

Post a Comment

0 Comments