सूरजपुर( IBN24NEWS)/जिले में संचालित एकलव्य आदर्ष विद्यालय हेतु अंषकालीन तौर पर अतिथि षिक्षकों की राज्य स्तर पर आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण 16 फरवरी से 18 फरवरी 2021 तक जिला स्तर पर किया गया है, उक्त दिवस में अनुपस्थित आवेदकों को जो विज्ञापन में निहित पात्रता रखते हैं, अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ आॅनलाईन आवेदन में संलग्न अनुसार कार्यालय एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर में निर्धारित समय व तिथि में उपस्थित होने कहा गया है। टी.जी.टी. विज्ञान के लिये 22 फरवरी को, टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान 23 फरवरी, टी.जी.टी. गणित 24 फरवरी, टी.जी.टी. हिन्दी 25 फरवरी एवं पी.जी.टी. भौतिकी और टी.जी.टी. अंग्रेजी 26 फरवरी को पूर्वांन्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक किया जायेगा।
संभागीय ब्यूरो चीफ (सरगुजा संभाग):-
मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज़ चैनल, छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश। 90 9894 1446
0 Comments