भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर निर्माण अयोध्या में होने हेतु मंदिर निर्माण जन जागरण मंच कोरबा जिला के नेतृत्व में पाली खंड में विशेष बैठक रखा गया

 



पाली (IBN-24NEWS) : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की भव्य मंदिर निर्माण अयोध्या में होने हेतु मंदिर निर्माण जन जागरण मंच कोरबा जिला के नेतृत्व में पाली खंड में विशेष बैठक रखा गया जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई एवं श्री राम मंदिर निर्माण सहयोग प्रदान करने हेतु आस्थावान नगर वासियों से आगरा एवं आव्हान किया गया इस बैठक मैं प्रमुख रूप से किशोर बुटोलिया संघचालक के मार्गदर्शन मिला उन्होंने बताया भव्य श्री राम मंदिर निर्माण एवं शोभा यात्रा की तैयारी जिले में 12 दिसंबर से कार्यक्रम चालू हुआ है श्री राम मंदिर भव्य मंदिर बने हम ही नहीं पूरे विश्व देख रहा है जन्म से मृत्यु तक एक राम नाम ही है अगर राम को भारत से निकाल दिया जाए तो शुन्य है।



 भारत सनातन हिंदू धर्म समाज को जागने हेतु संकल्प लें यहां धर्म के लिए सर कटाने वाले लोग जिंदा हैं तब हम जिंदा है आप इतिहास का पन्ना पलट कर देख लीजिए इसके लिए कितने लोग कष्ट सहे हैं इस हिंदू धर्म को बचाने के लिए कई लोगों ने अपनी बलिदान न्योछावर कर दिया प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से प्रेम करेगा तब राम राज आएगा यहां तो पड़ोसी का धर्म है हम आज एक दूसरे को लड़ाने का प्रयत्न करते हैं हम सभी अपने कार्यों में व्यस्त हैं जिस दिन हमें लगेगा कि यह देश मेरा है मैं समाज खड़ा करूंगा इसके लिए हमें समय लगाना है तब समाज खड़ा होगा तब जाकर भव्य मंदिर निर्माण होगा इसके लिए समाज को जागृत करने की आवश्यकता है।



 इसके लिए हर सामाजिक कार्यकर्ता को चिंता करना होगा जन जागरण व निधि संग्रह की दो अलग-अलग टोली बनाकर जन-जन तक पहुंचाना है श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करना है भव्य मंदिर निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर आगे आने की जरूरत है और हर एक व्यक्ति को सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी गर्व से कहें कि श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मेरे पिताजी मेरे दादाजी ने सहयोग राशि दिया यही संकल्प के साथ हमें समाज के लिए समय देने की जरूरत है

Post a Comment

0 Comments