संवाददाता : महेन्द्र सिदार
बहुजन समाज पार्टी रायगढ़ के द्वारा बीते दिनांक 03-01-2021 को राजीव गांधी नगर में राष्ट्रमाता सावित्रीबाई फुले जन्म जयंती के साथ संयुक्त रुप से जयपाल मुंडा साहब जी और परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन सभी अतिथियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ,विधानसभा कमेटी, नगर कमेटी रायगढ़, तथा तन-मन-धन सभी प्रकार के सहयोग प्रदान करने वाले शुभचिंतकों के साथ ही साथ राजीव गांधी नगर, मिट्ठूमुड़ा, हीरा नगर ,काशीराम चौक ,और अन्य क्षेत्रों से कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित सभी माता बहनों ,भाई -बंधु ,बड़े बुजुर्गों के साथ युवाओं और बच्चों सभी का बहुजन समाज पार्टी रायगढ़ सहृदय से आभार प्रकट करती है!
कार्यक्रम में कु.दीप मालिका भारती जी के द्वारा जागृति गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई वहीं इन सभी बच्चियों ने जिनके नाम इस प्रकार है :-कु. गगन साहू ,कु.राधिका यादव, कु. सरिता साहू ,कु.जया यादव, कु.श्वेता यादव ,कु.ज्योति यादव, कु.श्वेता साहू ,कु.सीता यादव, कु.आकांक्षा चौहान ,कु.गीता यादव, कु. संजना साहू ,कु. परी यादव , कु. साहिल हलवाई, कुमारी यादव ,और कु.पायल रात रे के द्वारा नित्य भाषण और माता सावित्रीबाई फुले जी के जीवन संघर्ष को नाटक के रूप में शानदार प्रस्तुति देते हुए बहुजन समाज को जागृत करने का काम किया गया ।कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन डॉ राधेश्याम रात रे जी के द्वारा किया गया ।
अतः साथियों कार्यक्रम में उपस्थित किसी भी व्यक्ति के प्रति किसी भी प्रकार से भूल चूक हुआ होगा तो व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगते हुए आप सभी को पुनः आभार प्रकट करते हुए सादर धन्यवाद तथा भविष्य में बहुजन समाज पार्टी को हमेशा तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने की अपील के साथ बसपा के अभी कार्यकर्ता ने जनता को धन्यवाद दिया।।
0 Comments