कोरबा : छत्तीसगढ़ की ऊर्जा धानी कोरबा में रविवार को सदभाव पत्रकार संघ का गठन और जिला एवं ब्लाक इकाई का विस्तार किया गया !कोरबा जिले में संगठन के जिलाध्यक्ष का दायित्व श्री रंजन प्रसाद को दिया गया !इस अवसर पर कोरबा जिले के बाकी मोगरा में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया!
कार्यक्रम में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता एवं संगठन के संस्थापक श्री देव दत्त तिवारी का उपस्थित पत्रकारों ने फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया! संगठन के संस्थापक श्री देवदत्त तिवारी ने इस मौके पर सभी उपस्थित पत्रकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए संगठन से जुड़ने की बधाई दी!
उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को आगे बढ़ाने और क्षेत्रीय पत्रकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदभाव पत्रकार संघ का गठन किया गया है ,उन्होंने उपस्थित पत्रकार साथियों को बताया कि सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पत्रकार साथियों को सुख या दुख की स्थिति में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पत्रकार राहत कोष की स्थापना निकट भविष्य में की जाएगी! इस राहत कोष के जरिए किसी भी पत्रकार साथी की आपात स्थिति में आर्थिक मदद की जा सकेगी! वही कोरबा जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर श्री रंजन प्रसाद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर पाली के कमल महंत और जिला महासचिव के पद पर अनुज पाठक, जिला सचिव प्रमोद दीवान, जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश दास महंत के नाम की घोषणा की गई !
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है, उन्होंने पत्रकारों से एकजुट होने और नए संगठन का अपने अपने क्षेत्र में तेजी से विस्तार करने का आह्वान किया!
समारोह में पाली ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर दीपक शर्मा की ताजपोशी की गई वही कटघोरा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक का संयुक्त रूप से अध्यक्ष पद का दायित्व फिरत दास महंत को दिया गया वही संजय आजाद को बाकी मोगरा ब्लॉक इकाई का अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया !
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश टमकोरिया, प्रदेश सचिव श्री टी के गोस्वामी,कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार श्री सत्या पाल, संंभाग अध्यक्ष श्री विनय मिश्रा, संभाग उपाध्यक्ष श्री उमाकांत मिश्रा, संभाग सचिव श्री सत्येंद्र वर्मा, युवा पत्रकार संदीप गुप्ता, बिलासपुर रिपोर्टर वेब चैनल के कोरबा प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, विनोद साहू, पाली से गणेश दास महंत, सहित बड़ी संख्या में जिले के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!
0 Comments