सड़क हादसे में दो बाइक सवार जोर दर भिडंत एक की घटना स्थाल में मौक़े पर मौत।




कोरबा:-जिले के अंतर्गत पसान क्षेत्र के पोड़ी काला मे आज सुबह लगभग 11 बजे दो बाइक की जोर दार भिडंत हो गई, ग्राम पुटी पखना के निवासी बाइक चालक  गोकुल प्रसाद पिता सुखलाल यादव, गोकुल प्रसाद 22वर्ष आज मैके पर पोड़ी खाट मे घटना स्थाल पर दर्नाक मौत हो गया,15 दिन पूर्व विवाह हुआ था,घर मे खुशी का महावल था लेकिन गोकुल प्रसाद की दरमियान मौत की सूचना मिलते ही छा गया दुःख की मातम अभी हल्दी का रंग भी नही गया था, 




घटना होने के बाद तुरंत पसान थाना 112मे सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थाल पहुँच विवेचना कर अर्धघायल बाइक चालक को 112के सहयता से पसान शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया है। 

बाइक नंबर सी.जी.16सी.एम.3625 दूसरा बाइक सी.जी.04एल.6874


     संवाददाता

मिथलेश आयम की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments