कोरोना इज बैक :- कड़ाके की ठंड में करोना ने फिर किया धमाका

 बेलगहना से संवाददाता रवि राज रजक की रिपोर्ट।




कोटा ब्लॉक के करी कछार ग्राम पंचायत में तीन कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई यह तीनों गर्भवती महिलाएं बताई जा रही है आरटी पीसीआर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है बहुत दिनों से बेलगहना के आसपास क्षेत्रों में करोना का कहर खत्म सा हो गया था परंतु जैसे-जैसे टेस्टिंग हो रही है वैसे वैसे करोना पॉजिटिव की पुष्टि होते जा रही है जहां लोगों को लग रहा है कि अब हम सुरक्षित हैं ऐसी ही गलती करने से अपने आप को सुरक्षित समझने से कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है हमें सरकार द्वारा जो गाइडलाइन मिली है उसका पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना समय-समय पर हाथ साबुन से धोना मास्क लगाना 2 गज दूरी का पालन करना इन सभी नियमों का पालन करके हम करोना से निजात पा सकते हैं


2 गज दूरी मास्क है जरूरी

Post a Comment

0 Comments