सूरजपुर/- छत्तीसगढ़ वरिष्ट कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव (टीएस बाबा) पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विन्धेश्वर शरण सिंह देव (विंकि बाबा), अम्बिकापुर सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव के सहमति से भारतीय छात्र संगठन के प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश एन एस यु आई जिला अध्यक्ष जकेश राजवाड़े, पूर्व प्रदेश संयोजक कौनेन अंसारी के अनुशंसा पर प्रदेश संयोजक (चेयरमैन) अर्पित परगनिहा द्वारा अविनाश साहू को एन एस यु आई के जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 3 लोगो को जिला संयोजक बनाया गया!
अविनाश साहू के अतिरिक्त सोनू राजवाड़े, राहुल किंडो को भी जिम्मेदारी दी गई है।
जिसमे रामानुजनगर ब्लॉक से अविनाश साहू को चयनित किया गया
श्री अविनाश छात्र संगठन के लिए बहुत लंबे समय से कार्य कर रहे है इसे पहले राहुल गांधी छात्र संगठन के भी जिला संयोजक रह कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किये है। अविनाश साहू के नियुक्ति पर जिला एन एस यु आई के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्तओं तक में खुसी का माहौल बना हुआ है। कार्यकर्ता जगह जगह पर फूल मालो से स्वागत कर रहे है।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments