सूरजपुर/- भाजपा मंडल लटोरी में अखिल भारतीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग उमा विंध्यवासिनी महाविद्यालय लटोरी में संपन्न हुआ जिसमें कुल 206 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया ये कार्यकर्ता लटोरी मण्डल के प्रत्येक बूथ से रहे वर्ग में आये भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रशिक्षण के समय सारणी के अनुरूप पहले दिन में ध्वजारोहण के पश्चात वंदे मातरम गीत से प्रशिक्षण की शुरुआत हुई उद्घाटन वक्त के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा जी रहे । प्रशिक्षण वर्ग में कुल 10 सत्र शामिल किए गए इसमें पहले दिन के लिए सत्र में
पहला सत्र सोशल मीडिया का था जिसमें मुख्य वक्ता राजेश कुशवाहा द्वितीय सत्र हमारा विचार परिवार का था जिसे कमल सक्सेना ने उद्बोधित किया तृतीय सत्र 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव इसे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी ने ,संगठन की कार्य पद्धति एवं संरचना इस विषय को थलेश्वर साहू और व्यक्तित्व विकास इस सत्र को वीरेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं के बीच रखा। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिन मैं 5 सत्र संचालित हुए जिसमें लाल संतोष सिंह ने 6 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए अंत्योदय प्रयत्न का विषय रखा, भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल सुरक्षा सामर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत के शत्र को उद्बोधन किया, तीसरे सत्र आज की भारत की विचारधारा हमारी विचारधारा के विषय में अपना संबोधन रामानंद जायसवाल ने रखा, जिला पंचायत सदस्य महेश्वर पैकरा ने भाजपा का इतिहास और विकास भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश गुप्ता केंद्र सरकार की उपलब्धि और डॉक्टर रमन सिंह के 15 वर्ष के स्वर्णिम काल के सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में रहे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी रहीं। उन्होंने प्रदेश सरकार व्यांग करते हुए 2 साल में कोई भी विकास काम नहीं हुए यह बताते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार अपने वादों में छुट्टी हो गई है नाकाम हो गई है पर अब जनता समझ गई है और आने वाले 2023 में जनता इन्हें उखाड़ फेकेगी । समापन सत्र के बाद धवजावतरण व राष्ट्रगान कर वर्ग की समाप्ति की घोषणा की गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में मंच का संचालन भाजयुमो मण्डलअध्यक्ष रविंद्र भारती और व्यवस्था में लगे कार्यकर्ता बन्धुओं व प्रशिक्षणार्थियों का आभार प्रकट भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन शर्मा ने किया।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments