सूरजपुर/- केन्द्र सरकार द्वारा देश मे लागू कृषि बिल के तीन काले कानूनों के विरोध देश मे हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों व सामाजिक संगठनों द्वारा आज अग्रसेन चौक सूरजपुर के सामने किसान सत्याग्रह आयोजित कर लगभग 3 घंटे तक सत्याग्रह कर केंद्र सरकार के प्रति विरोध जताया गया। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश मे लागू किये गए तीन किसान विरोधी काले कानूनों को वापस लेने की मांग के समर्थन में किसानों व विभिन्न संगठन प्रमुखों ने सत्याग्रह आन्दोलन किया। सत्यग्रह में सम्मिलित लोगों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम जनता के साथ छल कर रही है व आम जनता को परेशान करने का कार्य मोदी सरकार कर रही है सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी सरकार की कोई योजना आम जनता के हित में नही है आम जनता दुःखी व परेशान नजर आ रही है आय दोगुनी करने के बजाय लोगो की आय बहुत कम हो रही है किसान दिन-प्रतिदिन उग्र आन्दोलन कर रहे है लेकिन मोदी सरकार की प्रतिक्रिया आम जनो के हित में नहीं है। इस दौरान भगवती राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, के. के. अग्रवाल,अश्विनी सिंह,सुनील अग्रवाल, रामकृष्ण ओझा, राजीव सिंह, मनोज डालमिया, विमलेश तिवारी, जफर हैदर, आशीष यादव, नरेंद्र यादव, दुर्गा शंकर दीक्षित, आनंद कुँवर, शिवभजन मरावी, कालीचरण अग्रवाल, राजेश शर्मा, सन्तोष सोनी, अनूप अग्रवाल, प्रदीप साहू, प्रेमजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मो इदरीश, मधु साहू, गैबीनाथ साहू, नरेन्द्र यादव, आकाश साहू, नैतिक अग्रवाल, अनुराग डालमिया, पुनीत गुप्ता, सन्तोष सारथी, हीरालाल राजवाडे, नर्मदा तिवारी, राधामुनि सिंह, दिनेश राजवाडे, सुनीता खाखा, संगीता राजवाडे, पुष्पलता साहू, गजानंद जायसवाल, नूर आलम, अफरोज अंसारी, कलकत्ता राजवाड़े, दीपक दीवान, अफरोज खान, शान्तु डोसी, तनवीर, शक्ति ठाकुर, परमेश्वर राजवाड़े, विजय, विन्देश, आशीष, गोलू, वीर, सद्दाम उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments