सूरजपुर/प्रतापपुर-- प्रतापपुर विकास खण्ड के गांव केवरा में कॉर्टेवा अर्ग्रिसांइस के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसनों को कोविड़ महामारी से बचने हेतु आवश्यक मास्क और सेनेटाइजर वितरण के पश्चात पायनियर 27P37 और अन्य धान के फसल में तुलनात्मक रूप से 25-25 वर्ग मीटर की कटाई की गई जिसमें पायनियर 27P37 अन्य धान से 6 क्विंटल प्रति एकड़ से अधिक उत्पादन दिया। कंपनी के अधिकारी आशीष सिंह और प्रतिनिधि रोहित चौबे के द्वारा किसनों को अधिक उत्पादन के लाभ के बारे में बताया गया और रोगों के प्रबंधन का उपाय भी समझाया गया जिसमें सभी किसानों ने 27P37 धान लगाने अपनें खेतों में लगाने का संकल्प लिया जिसमें गांव के कमलेश सिंह और अन्य दर्जनों महिला पुरुष किसान शामिल रहे।
मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments