जिले के पसान के मिनी स्टेडियम बाउंड्री वॉल व भवन में जमकर भष्टाचार-पीडब्ल्यूडी विभाग इंजीनियर की मिलीभगत व अधिकारियों की उदासीनता से जमकर भष्टाचार
आई.बी.एन.24न्यूज़ पसान
कोरबा::-कोरबा जिले के पसान में मिनी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व सुरक्षित बनाने के लिए लगभग लाखों रुपये की लागत से बाउंड्रीवाल व भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया हैं,जहाँ खूलेआम जमकर भष्टाचार किया जा रहा है, कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग अंतर्गत आता है ...जिसमे विभाग द्वारा लगातार इंजीनियरो को उच्च गुडवत्ता का कार्य करने आदेशित किया जाता है .. किंतु इसके विपरीत सभी कार्यों में जमकर अनियमितता बरती जा रही हैं..
जानकारी के अनुसार मिनी स्टेडियम में बाउंड्री व भवन निर्माण का कार्य कटघोरा के किसी ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा हैं.… व जमकर भष्टाचार किया जा रहा है। अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया एवं अमानक निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे है चोरी की रेत का उपयोग करवाया जा रहा है।
मिनी स्टेडियम परिसर में जो बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है उसके सभी कॉलम घटिया व स्तरहीन बनाए जा रहे है .. मानक अनुरूप निर्माण सामग्री और ईंटें नहीं लगाई जा रही हैं, जिससे उसकी मजबूती पर सवालिया निशान लग रहा है। गुणवत्ता की हकीकत यह भी है कि नींव भरने के बाद ही ईंटें खुद ब खुद उखड़ती जा रही है, क्योंकि मानक अनुरूप सीमेंट का मिश्रण नहीं किया गया। ईंटों की गुणवत्ता को छिपाने के लिए आनन-फानन में प्लास्टर का कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे ईंटों की गुणवत्ता को ढका जा सकेगा।...व भवन निर्माण में जमकर गुडवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा हैं...
0 Comments