कोरबा जिला के बाँकी मोंगरा छेत्र के डीजे संचालक संघ द्वारा द्वारा कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को ज्ञापन सौंपा

विश्व कोरोना काल से पूरा देश लड़ रहा है ,इसी तारतम्य में आर्थिक रूप से जूझ रहे डीजे संचालक संघ के शादी व्याह एवं अन्य सभी समारोह व कार्यक्रम में DJ साउंड एवं लाईट डेकोरेशन की अनुमति बाबत कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अपनी परेशानी को अवगत कराया,
0 Comments