सूरजपुर (प्रतापपुर)/-- आज दिनांक 5,10 ,2020 को मवेशियों सहित गौ तस्कर  पकड़े गए गौ तस्कर और 3 नग गोवंश रात 2:00 बजे सेमरा खुर्द अटल चौक  के पास थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर में सूचना पर गांव के ग्रामीण गांव के बड़े बुजुर्ग गौ रक्षकों एवं धर्म प्रसार से जिला संयोजक फलेश्वर यादव गौ भक्त रात 2:00 बजे 3 नग मवेशीयों के साथ एक गढ़वा झारखंड का तस्कर को पकड़े तत्काल मौके पर कंट्रोल रूम पुलिस विभाग को सूचना दी गई पर पुलिस रात को नहीं आई सुबह पुलिस 8:30 बजे घटना स्थल पर पहुंची  मवेशी को जप्त कर और तस्कर  को पकड़कर  पूछताछ किया गया।

शेर मोहम्मद अंसारी कल्याणपुर गढ़वा नगर झारखंड अपना जुर्म कबूल किया कि हम कुछ दूर पैदल चलने के बाद गाड़ी के द्वारा हम गौ वंस को बूचड़ खाने ले जाते हैं और उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में झारखंड से आकर एक बहुत बड़ा पशु तस्कर गिरोह काम कर रहा है जो अलग अलग छेत्रों से रोज हजारों गौ वंश झारखंड ले जाया जा रहा है पशु तस्कर शेर मोहम्मद के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम2004 के धारा 4,6, एवं 10 के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया  और शासन प्रशासन तस्करों को पकड़ने के सिवाय  गौ रक्षक गौ भक्तों के ऊपर  लगातार एफ आई आर दर्ज करा रही है इससे साफ जाहिर होता है शासन प्रशासन गौ तस्करों को पकड़ने के सिवाय गौ रक्षकों के ऊपर कार्यवाही कर रही है अभी कुछ दिन पहले ही एक पिकप चार तस्कर, मवेशियों के साथ में भटगांव थाना के कस्केला में पकड़ी गई थी जिसमे तस्कर गिरोह भागने का प्रयास किया लेकिन गौ भक्तों ने उन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की लेकिन गौ रक्षकों के ऊपर आरोप लगाते हुए की आप उनके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट किए हैं कहते हुए गौ रक्षकों के ऊपर एफ आई आर दर्ज की गई है यही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार गौ रक्षकों के ऊपर एफ आई आर दर्ज लगातार हो रही है गौ तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।



रिपोर्टर--मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ), IBN24 न्यूज चैनल। 9098941446



Post a Comment

0 Comments