"1 साल में एक मामले में सूरजपुर कलेक्टर को 2 बार आवेदन दिया गया अभी तक सिर्फ जांच चल रहा है"
"शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जायसवाल एवं इनके भाई कालिका प्रसाद जायसवाल दोनों के द्वारा ग्रामीणों को किया जा रहा है परेशान।"
*बड़ा सवाल*:- *शिक्षक एवं शिक्षक के भाई तो फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड के लालच में पट्टा बनवा लिया पर बनाने वालों ने क्या चीज के लालच में बना दिया??*
सूरजपुर (ओड़गी)/- सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत अवंतिका पुर में शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जायसवाल एवं उनके भाई कालिका प्रसाद जायसवाल( Bft) ने विधवा महिला श्याम पति जायसवाल का एवं काशीराम जायसवाल का एवं न्यूनतम 15 एकड़ शासकीय भूमि शिक्षक ने करवाया फर्जी पट्टा जिसे विधवा महिला के पुत्र रामजन्म जायसवाल तुलसीराम जायसवाल धर्मपाल जायसवाल हंसलाल जायसवाल मदनलाल जायसवाल ने सूरजपुर कलेक्टर साहब को 29-10-2019 को आवेदन देकर जांच करवा कर फर्जी पट्टा निरस्त करवाने की आवेदन दीया गया था, जिसे आज दिनांक 30, 09. 2020 को भैयाथान एसडीएम साहब मौके पर जांच करते हुए आवेदकों को उचित न्याय देने की बात कहे हैं जिससे ग्रामीणों की एसडीएम के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में आस जगा हुआ है, ग्रामीणों के सामने भैयाथान एसडीएम ने एक्शन मूड मे देखने को मिले इतना ही नहीं बल्कि अन आवेदक कालिका प्रसाद एवं रामेश्वर प्रसाद जायसवाल के द्वारा भैयाथान एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर जमीन का आवेदकों के पास कागज मांगा गया तो कोई कागज इस बात पर नहीं दिखा पाए, 6 माह पूर्व में Ri हल्का नंबर 6 के ओम प्रकाश पटवारी ने जांच में आवेदकों का कब्जा पाया गया था, आवेदकों के द्वारा विधवा महिला की जमीन को 2 वर्ष से कुछ भी कृषि कार्य करने में व्यवधान डाल रहे हैं जिसे विधवा महिला कृषि कार्य नहीं कर पा रही है शिक्षक रामेश्वर प्रसाद जायसवाल एवं कालिका प्रसाद जायसवाल जोर- तोर से महिला को परेशान कर रहे हैं जिसे 2 से 3 साल हो गया महिला बहुत परेशान है पति के मर जाने के बाद शिक्षक एवं शिक्षक के भाई दबंगई के साथ परेशान कर रहे हैं।
0 Comments