सरकार कि आदेशो का हो रहा सरेआम निलाम
दिपका छेत्र मे दिनदहाडे फ़र्राटे मारते निकल रही है कबाड़ से भरी वाहन,पुलिस प्रशासन कुम्भकर्नीय निन्द्रा मे लीन
कोरबा/दिपका- :इन दिनों भारी मात्रा मे हो रही कबाड़ का गोरख धंधा आप लोगो को बता दें कि सरकार ने कबाड़ पर रोक लगा दिया है उसके बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं,कबाड़ का गोरखधंधा करने वाले कबाड़ी! दिन दहाडे गाँव-गाँव घुम कर भारी मात्रा मे कबाड़ इकठा करके चार पहिया वाहन पे लोड करके खपाया जा रहा है! आखिरकार उनके हौसले इतने बुलन्द कहा से होते जा रही है जो दिन दहाडे पुलिस प्रशासन की आंखों मे धुल झोंक कर गाँव -गाँव फ़ेरी मारते फ़िर रहे है,उसके बाद भी पुलिस प्रशासन कुम्भकर्णीय निद्रा मे लीन है,या बात कुछ और ही है,जो उन पर मेहरबान है,
दिपका थाना अन्तर्गत जवाली डोंगरी, तिलवारी, बसन्तपुर रन्जना से रोज लगातार भारी मात्रा मे कबाड़ पिकअप गाडी (क्रमांक CG -12 AK-9997) मे लोड करके खपाया जा रहा है!उक्त वाहन के चालक से रोक कर पुछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि अन्ना कबाड़ी दिपका का है और बोला गया कि थाना को फ़ोन लगाना है तो लगा लो करके कहते हुये नौ दो ग्यारह हो गये!इससे साफ़ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन भी इस कबाड़ कि गोरखधंधा मे शान्टगाँट प्रतित हो रहा है,कोरबा जिला अब अवैध कारोबार का केन्द्र बनता जा रहा है, जहा तरह तरह के गोरख धंधा अवैध कार्यो को संरक्षण दिया जा रहा है, जहा अपराधिक गतिविधियां भी बढ गई है,अपराध कि ग्राप को बढ़ने मे कही न कही पुलिस अधिकारीयों का अहम भुमिका रही है,नहीं तो कबाड़ कि गोरखधंधा करने वाले कबाड़ी कि इतने हौसले बुलन्द नहीं हो पाते हम बात यु हि नहीं कह रहे है,बल्कि कुछ मामले सामने ऐसे आये है जिनको देख कर कहना वाजिब लग रहा है, नहीं तो दिन दहाडे पिकप मे लाउडस्पीकर लगा कर लाउन्स करते हुये गाँव गाँव फ़ेरी लगा कर कबाड़ कि गोरखधंधा करने वाले कबाड़ी कि हौसला बुलंद नहीं होते, आश्चर्य कि बात यह है कि पुलिस प्रशासन की आंखों मे धुल झोंक कर कबाड़ से भरी वाहन फ़र्राटे मारते दिपका शहर घुस रहा है, और पुलिस प्रशासन मुख दर्शक बने बैठे हुये है,
0 Comments