भगवान कैद है ताला में- भीड़ लग रही मधुशाला में..., इस शारदीय नवरात्र मंदिर- देवालयों के पट सूने तो मदिरालय हो चले गुलजार





कोरबा: विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण महामारी का असर जनजीवन के साथ- साथ मंदिरों के देवी- देवताओं पर भी पड़ा है जहाँ माकूल दवा या वैक्सीन आमजन के हाथों में आने तक सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी जैसे श्लोगन के साथ इस शारदीय नवरात्रि मंदिर- देवालयों और दुर्गा पंडालों यहां तक कि लंकेश के आकार पर भी नियम कानून लागू किया गया है।जिसका उद्देश्य मानव जीवनरक्षा ही है।देवालयों में मनोकामना कलश भी सशर्त ही जल रहे है जहाँ श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति प्रशासन स्तर पर नही है।कारण कोरोना का संक्रमण है और यह जरूरी भी है।लेकिन एक तरफ मंदिर- देवालय के पट बंद और यदि खुले भी है तो नियम कानून के दायरे में, तथा भीतर विराजमान देवी भी हंस रही है कि ये क्या हो रहा है, इंसान ने भगवान को कैद कर रखा है वह भी प्रेम में नही बल्कि ताले में।और दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण से बेखौफ निर्भीक होकर मदिराप्रेमियों की भीड़ मदिरालयों में दिख रही है।जो मदिरारानी के दर्शन के लिए दो गज की दूरी तो दूर मास्क भी हवा में उड़ाकर उमड़ पड़ते है।क्या मदिरालय के लिए नियम नही बने या यहाँ कोरोना का संक्रमण नही फैलता।ज्यादातर सुराप्रेमियों का कहना है कि हैंड सेनिटाइजर में 90 प्रतिशत अल्कोहल होता है जो कोरोना वायरस मार सकती है तो हम तो 95 प्रतिशत वाली अल्कोहल पी रहे है जिसके अंदर जाने से कोरोना का बाप भी नजदीक नही फटकेगा।खैर जो भी हो लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार सबसे पवित्र और शक्ति की उपासना के दिन नवरात्र को माना जाता है जहाँ जगह- जगह शक्ति स्वरूपा जगतजननी माँ दुर्गा की 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना होती है।जिसमे पहला दिन माता शैलपुत्री, दूसरा दिन माता ब्रम्हचारिणी, तीसरा दिन चन्द्रघण्टा, चौथा दिन कुष्माण्डा, पाँचवा दिन स्कन्ध माता,छठवाँ दिन कात्यायनी माता, सातवां दिन कालरात्रि माता, आठवां दिन महागौरी माता और नवमे दिन सिद्धदात्री माता के रूप के परम शक्तिशाली नवदेवी स्वरूपों की पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा- आराधना होती है।साथ ही मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराकर भक्तगण माता से अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करते है।किंतु कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इस शारदीय नवरात्र मंदिरों- देवालयों के पट पर ताला लटका हुआ है जबकि मदिरालय के पट गुलजार हो चले है।फिलहाल इस नवरात्र घर पर ही रहकर माँ शक्ति की नौ रूपों की आराधना उपासना करें।मंदिरों में भीड़ ना लगाएं।दर्शन करना जरूरी हो तो एक- एक कर दर्शन करके मन को शांति देवें।माँ तो सर्व शक्तिमान है इस कोविड- 19 महामारी से सभी की रक्षा करेगी।नवरात्रि पर्व के इस पावन अवसर पर सब मिलकर प्रार्थना करें कि भारत सहित पूरे विश्व का कल्याण हो, सभी महामारी के तांडव से मुक्त हों और देश मे अमन चैन तथा शांति बनी रहे।

Post a Comment

0 Comments