मारवाही विधान सभा क्षेत्र के 9पोल के दो ग्राम पंचायत के मुख्य प्रभार बने विधायाक कमरो जी






आई.बी.एन.24न्यूज़ 

सरगुजा के मुख्य प्रभार मननीय विधायक जी मारवाही विधान सभा क्षेत्र के दो पंचायत के प्रभार बने गुलाब सिंह कमरो जी है,मरवाही विधान जो की आपने कांग्रेस पार्टी को बड़ी जोर सोर से सपोर्ट कर रहे है, जो की काँग्रेस के राज्य सरकार बनते ही पूण रूप से पूरा कर्ज माफ हुआ, 



 पिता जी के नाम से जन्म प्रामण पत्र से जाती बनाने का मांग पूरी होगा, 

अब किसी को भी भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगा काँग्रेस की सता बनाने की मांग किये है विधायक कमरो जी। 

अपने पसान के रोड से कुम्हारी सनी, पोखरी डाड, नाका से मुख्य मार्ग पिछले पांच साल से जर्जर पड़ा था उसे मुख्यमंत्री श्री बाघेल जी को विधायाक कमरो जी और काग्रेस प्रत्यासी डॉ के.के. ध्रुव रोड और सुखाड नदी मे पुल के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। 


और ग्रमीणओ ने अपने गाव के समस्या बताए है, 

हैंडपम्प, सी.सी.रोड,बिजली पानी की समस्या को बताते हुए अपने समस्या को पभरी जी के साथ विचार विमर्श किया गया है। J

जिसमे समस्त ग्रमीण और पंचायत के सरपंच जी भी सहमति प्रदान किये। 



   संवाददाता

मिथलेश कुमार आयम

      पसान

  20/10/2020ग

Post a Comment

0 Comments