देवी आराधना के इस पावन पर्व शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शक्ति के अधिष्ठात्री जगदंबा माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना विधि विधान से संपन्न हुआ।

 




चाकाबुड़ा:- देवी आराधना के इस पावन पर्व शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शक्ति के अधिष्ठात्री जगदंबा माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ- साथ ग्राम जवाली मे मैया के भक्तों के द्वारा भारत देश को अखंड हिंदू राष्ट्र के लक्ष्य प्राप्ति हेतु 16 परिवारों से संपर्क कर वृहद स्तर में चल रहे घोषित हिंदू राष्ट्र हेतु पोस्टकार्ड अभियान से जोड़ा गया ,कोरॉनाकाल के सरकार द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्राम में स्थित प्रमुख देव स्थलों में दीप प्रज्वलन के साथ माता जी की आरती प्रसादी का कार्य सांकेतिक रूप में किया गया


हिंद तो भाव को प्रदर्शित व प्रेरित करने वाले हिंदू वीर साथी लल्लू राम रजक, राहुल कुमार पटेल, वीरेंद्र नामदेव, राज सिंह कंवर, अगम दास महंत, दीपक पटेल माता सेवा कार्य में लगे भक्त गोपाल पटेल प्रमुख रहे इनके द्वारा इसको कोरोना काल में भी अपने अपने स्तर पर पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ नवरात्रि पर्व के 9 दिनों तक ग्रामवासी अपने अपने द्वारों पर रंगोली के साथ संध्या कालीन बेला पर दीपक जलाकर भक्ति भाव को प्रस्तुत करें।

Post a Comment

0 Comments