कोरबा/पाली:- पाली विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ईरफ के ग्रामीणों ने सोसायटी से अतिरिक्त चावल तथा चना नही मिलने का आरोप लगाया है।
यहाँ प्राथमिकता, अंत्योदय व सामान्य परिवार वाले कुल 633 राशनकार्डधारी हितग्राही है।जिन्हें वन प्रबंधन समिति के माध्यम से खाद्यान का वितरण किया जाता है।जिनमे से ग्रामीण बंधनबाई ने बताया कि उसके परिवार में 7 सदस्य है जिसके हिसाब से 49 किलो चावल उसे प्रतिमाह मिलता आ रहा है किंतु कोरोना आपदा संकट में केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला चांवल उसे नही मिल पाया है साथ ही चना भी एक पैकेट थमा दिया गया।इसी प्रकार गीताबाई रोहिदास ने बताया कि 6 परिवार के हिसाब से उसे 42 किलो चावल और दो के जगह एक किलो चना ही दिया गया जबकि अतिरिक्त चांवल व एक किलो चना नही मिला।ग्रामीण राशनकार्डधारी हितग्राही कौशिल्या बाई, बुधवारो बाई, अमरौतिन बाई, महेतरीन बाई, मंजू बाई, सविता, राजकुंवर बाई, रतनबाई, अशोकबाई, गणेशीबाई सहित उपस्थित लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि उनके राशनकार्ड में अंकित सदस्य संख्या के अनुरूप चांवल तो मिला लेकिन अतिरिक्त चांवल नही दिया गया तथा चना भी केवल एक किलो ही दिया गया।इस संबंध पर सोसायटी संचालनकर्ता वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविंद गिरी से जानकारी चाहने पर उन्होंने बताया कि खाद्यान का आबंटन उन्हें मिला किंतु वितरण सूची उपलब्ध ना हो पाने के कारण समिति द्वारा पूर्ण राशन सामाग्री का वितरण नही किया जा सका था।खाद्यान वितरण की सूची मिलते ही अतिरिक्त चांवल एवं चना वितरण हेतु ग्राम में मुनादी कराने के साथ वितरण कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है।
0 Comments