आज 1 अक्टूबर 2020 को सूर्यवंशी, सतनामी, समाज, तथा चौहान समाज ढेलवाडीह के द्वारा सतनाम भवन ढेलवाडीह के प्रांगण में समाज के महिला एवं पुरुष वर्ग के लोगों ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित वर्ग की बेटी के साथ हुए बलात्कार एवं जघन्य अपराध, अत्याचार के विरोध में समाज ने कैंडल मार्च निकाला एवं उस बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
समाज के द्वारा यह संदेश दिया गया कि जहां आज उच्च वर्ग कुछ चंद लोगों की बातों को लेकर गोदी मीडिया इस बिटिया पर हुई अत्याचार को सामने नहीं लाई और उन पर हुए अत्याचार पर कोई अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं किए समाज ने इसका कड़ी निंदा करते हुए अपना विरोध जताया।
साथ ही साथ इस बात का भी संदेश दिया गया कि ,आज भी इस देश में जहां संविधान के अनुसार सभी को समानता का अधिकार है। और लोग समानता की बात भी करते हैं। मगर देश की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज भी ऊंच-नीच का भाव इस देश के अंदर पनप रहा है। समाज के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए इस बात का संदेश दिए की यदि इस प्रकार से हमारे समाज के लोगों पर अत्याचार होती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज के लोग अपने अधिकारों को समझते हैं और आवश्यकता पड़ी तो अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ना भी जानते हैं।
संवाददाता : हीरा दास महंत की खास रिपोर्ट
0 Comments