हाथरस सामूहिक बलात्कार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया एडवा ने




यूपी में जारी जंगल राज, योगी सरकार को करो बर्खासत-धनबाई


कोरबा :-हाथरस में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के साथ हुई भयानक दरिंदगी जिसके कारण हुई उसकी मौत के खिलाफ जनवादी महिला समिति के बैनर तले भैरोताल वार्ड के प्रेमनगर और रामनगर में आक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। 



प्रदर्शन और मार्च में बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली योगी सरकार मुर्दाबाद, योगी सरकार को बर्खास्त करो, दलितों पर अत्याचार बंद करो, मनुवादी भाजपा सरकार मुर्दाबाद आदि आक्रोषित नारे लगाए जा रहे थे। मार्च का नेतृत्व माकपा पार्षद सुरति कुलदीप और जनवादी महिला समिति की प्रदेश संयोजक धनबाई कुलदीप ने किया।


प्रदर्शन को माकपा जिला सचिव प्रशांत झा, पार्षद सुरती कुलदीप,किसान सभा के जवाहर सिंह कंवर, मजदूर नेता जनक दास ने भी संबोधित किया यूपी के हाथरस में 19 वर्षीय दलित परिवार की बेटी मनीषा को 14 सितंबर को उसक घर के दरवाजे से ही चार गुंडों के द्वारा उठा लिया गया और फिर उसे सामूहिक बलात्कार का शिकार बनाया तथा उसे भयानक यातनाएं दीं विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की, जिसमें उसकी (पीड़िता की) जीभ कट गई और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई। 


जिसके कारण 29 सितम्बर मंगलवार को दिल्ली के सफदजंग अस्पताल में उसकी मौत हो गई। प्रेमनगर और रामनगर में जनवादी महिला समिति की प्रदेश संयोजक धनबाई कुलदीप की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया।


जनवादी महिला समिति की प्रदेश संयोजक धनबाई कुलदीप ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कही की  उप्र जंगल राज का पर्याय बन चुका है। यहां अपराधी बेखौफ हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। हाथरस के मामले में भी वहां के पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने बयान दे रहे हैं कि युवती के साथ बलात्कार नहीं हुआ था और सवर्ण समाज के लोग बलात्कारियों के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है।

यूपी में कानून का राज नहीं रहा। जहां दलित, महिलाएं, गरीब और अमन पसंद लोग सुरक्षित नहीं है इसलिए योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाय।


इस बर्बर घटना के खिलाफ एडवा ने जिले में हर स्तर पर विरोध प्रर्दशन का आह्वान किया है।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवदुलारी बंजारे,पुष्पा साहू,चित्रेश चंद्रा, सरिता साहु, सरोजनी राठौर,पंचोबाई,कमला कुर्रे,अनिता खूंटे,जयंती लहरे,चंद्रिका बंजारे,रुकमणी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।



संवाददाता : दिलीप कुमार नेताम की खास ख़बर

  

Post a Comment

0 Comments