तालाब में डूबने से 35 वर्षीय महिला की हुई मौत

 



सुतर्रा :- कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के चुहराडाँड़ में 35 वर्षीय महिला का तालाब में डूबने से मृत पाया गया। रामनारायण खांडे ने बताया कि सुबह 8 बजे के आस-पास मैं दूध लेने गया था। 



तब मेरे लड़की भूमिका ने मोबाइल से बताया की ममी घर मे नही है ।तब मैं कुछ लोगो को इकट्ठा करके तालाब में छानबीन की तो  उषा खांडे की लाश पानी मे डूबी हुई मिली ।इसकी सुचना 112 को दी गई । घटना स्थल पर कटघोरा पुलिस पहुंच कर । शव का पंचनामा व मर्ग कायम कर  पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।


सुतर्रा से फिरत दास महंत की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments