आई.बी.एन.24न्यूज दानीकुण्डी
जी.पी.एम./मरवाही क्षेत्र के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मंडल मरवाही विभाग के रोड स्थित ग्राम पंचायत नाका से पोखरी डाँड़ रोड़ पूण रूप से जर्जर हो चूका है, जिसमे आवगमन करने मे बहोत परेशनिओ का सामना करना पड़ता है, और रोड़ का विगत पाँच वर्ष पहले का निर्माण कार्य हुवा था, जो वन मंडल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोड़ जर्जर देखने को मिला, जो आय दिन यात्रियों का आवागमन बना रहता है, जिससे परेशानियों का सामना करते हुऐ आवगमन करते है जहाँ आय दिन यात्रियों के साथ बड़ी दुर्घटना होने का संभावना बना रहता है, जिससे नागरिको को समय का बचत नही कर पाते, जहाँ10से15किलो.मी.की दुरी तय करना रहता है, वहाँ15से25किलो.मी.की दुरी से घूम के जाते हैं, पहुचते तक यात्रियो परेशान हो जाते है, ग्रमीणो ने वन मंत्री से अनुरोध किये हैं कि जल्द नागरिको की मांग पूरी हो।
संवाददाता
विजय कुमार मार्को
दानिकुंडी
30/09/2020
0 Comments