आई.बी.एन.24 न्यूज पसान
कोरबा/ कोरबा जिला के अन्तर्गत पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी मे फिर कोरोना जैसे महामारी बीमारी की लक्ष्ण सामने आया है, जसमे आज 11/10/20 को ग्राम भवन मे कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे करीब 25 नागरिक की संपाल निगेटिव और मात्र 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव निकला गया है,
जो प्रवासी मजदूर था जो पेंड्रा क्षेत्र के गाव से जे.सी.बी. अपरेटार था,
जो की आया तो सर्दी जुखाम का संभावना था फिर बढते गया,
जब पसान उप स्वास्थ केंद्र मे जा कर टेस्ट करवाया तो पता चला की कोरोना की लक्ष्ण निकल गया है,
और पंचायत भवन के मुहल्ला कोसाम परा को कांटेन्जों मे रखा गया है, और जीतने भी व्यक्ति की निगेटिव रिपोर्ट आया है,
उन्हें होम कोरेनटाइन मे रखा गया है, जहा लगभग 100 मीटर की दूरी कान्टेंजोन मे क्षेत्र की दूरी मे रखा गया है,
और भी प्रवासी मजदूर बाहर से लौट कर गाँव मे घुमते रहते है, कोई प्रति बंधित नही किया जाता हैं.
कोरोना टेस्ट की पुरी टीम और पसान थाना प्रभारी श्री अभय बैस और सिपाही भी थे,
ग्राम पंचायत के सचिव चाँदसय कुशराम और सरपंच सुभवन सिंह कोर्चो और नागरिको की सहायता प्रदान करते हुए,
कोविड़-19 जैसी महामारी बीमारी की लक्ष्ण को फैलने से रोका गया समस्त स्टाप की पूण्य भूमिका रहा है।
0 Comments