कोरबा/पाली:-जिले के पाली में रविवार को छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की ब्लॉक इकाई द्वारा समाज की असल कोरोना वारियर्स स्वच्छता दीदियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस अवसर पर पत्रकार कल्याण संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता और कार्यकारी संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा की उपस्थिति में पाली के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कोरोना वारियर्स स्वच्छता दीदियों को साड़ी और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया।पूर्व प्रदेशाध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने इस अवसर पर अपने ओजस्वी संबोधन में कहा की किसी भी संगठन के सदस्य ही उसकी सही ताकत और पहचान होते हैं।संगठन किसी एक व्यक्ति या कुछ लोगों की जागीर नहीं होता।जिस संगठन में ऐसी स्थिति होती है उसे समाप्त होने में देर नहीं लगती।उन्होंने कोरोना महामारी के इस दौर में नगर की साफ- सफाई में अहम भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदियों को असली कोरोना वारियर्स बताया।वहीं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आर डी गुप्ता ने कहा की हर संगठन में सदस्यों के बीच मतभेद हो सकता है पर इसे आपसी सामंजस्य और बातचीत से सुलझाया जा सकता है।इस मौके पर पाली ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष कमल महंत की उपस्थिति में सदस्यों और पदाधिकारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा भी की गई।सम्मान समारोह में बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी, युवा पत्रकार संदीप गुप्ता, पाली ब्लॉक इकाई के संरक्षक कमल वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव तारकेश्वर पटवा, सह सचिव ओम जायसवाल, सदस्य भूषण श्रीवास, बादल दुबे, विक्की अग्रवाल, सोना ताम्रकार , आशीष जायसवाल (बजरंग), गोलू श्रीवास, विक्रांत कश्यप, दीपक भोई, तुमपाल अहीर सहित ग्रामीण क्षेत्र के अन्य पत्रकार साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments