ब्लाक कांग्रेस ने साप्ताहिक बाजार में सभा लगाकर किया कृषि बिल का विरोध

 


मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल।



सूरजपुर/-- केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई कृषि बिल में तीन काले कानूनों के विरोध मे सूरजपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार बसदेई में किसान न्याय सभा का आयोजन किया गया व किसानों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार से मांग की गई साप्ताहिक बाजार में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं व मोदी सरकार की विफलताओं को बताते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।


कार्यक्रम को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,प्रदेश किसान महामंत्री विमलेश तिवारी, एल्डरमेन मनोज डालमिया, युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया साथ ही विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू ने संचालन व आभार के साथ सम्बोधन किया साप्ताहिक बाजार को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि देश के अन्नदाता किसान के अहित में मोदी सरकार ने किसान विरोधी बिल पास किया है मोदी सरकार ने केवल देश के व्यापारियों को फायदा पहुचाने का कार्य किया है 6 वर्ष के कार्यकाल में देश की मोदी सरकार ने केवल जनता को परेशान करने का कार्य किया है नोटबन्दी, जीएसटी व अन्य जनता विरोधी नीतियों को लागू करने के बाद मोदी सरकार ने किसानों के साथ छल किया है किसान विरोधी काले कानून के विरोध में आज कांग्रेसजनों ने किसान न्याय सभा का पहला चरण प्रारम्भ किया इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य आशा राजवाड़े, ब्लाक कांग्रेस सचिव सुरेश राजवाड़े, निर्मल सिंह, रामबिलास राजवाड़े, शिवभगत राजवाड़े, पुष्पराज ठाकुर उपस्थित थे।





रिपोर्टर/-- मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल। 9098941446




 


Post a Comment

0 Comments