एनएसयूआई ने की प्रवेश की अंतिम तिथि व कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग।


 मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल।

सूरजपुर-- सरगुजा विश्विद्यालय के सभी महाविद्यालयो में प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक दी गयी थी लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण छात्रों को प्रवेश लेने में काफी समस्या हो रही है साथ ही सूरजपुर महाविद्यालय में बीए  व बीएससी की कक्षाओं के लिए सीट भी पूरी भर चुकी है जिससे छात्र पढ़ाई से वंचित हो जा रहे है जिस समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक प्रतिनिधि व एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश साहू ने सूरजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया व प्रवेश की अंतिम तिथि व सूरजपुर महाविद्यालय में बीए व बीएससी की कक्षाओं के सीटों को बढ़ाने की मांग की गयी आकाश साहू ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन लग गया है जिससे छात्र प्रवेश नही ले पा रहे है व कालेज बन्द होने के कारण छात्रों को प्रवेश लेने में काफी समस्या हो रही है इन सब को देखकर विश्वविद्यालय को प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाना चाहिए साथ ही पं रेवती रमण मिश्र शाशकीय महाविद्यालय सूरजपुर महाविद्यालय में बीए व बीएससी के कक्षाओं को सीट लगभग पूरी भर चुकी है व वे छात्र जो प्रवेश नही ले पा रहे वे काफी निराश है महाविद्यालय में कक्षाओं की सीट बढ़ाने की काफी आवश्यकता है ताकि छात्र अपना प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके प्राचार्य व कुलपति महोदय ने समस्याओं का  जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।



मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) जिला सुरजपुर। सभी राज्यों में जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ नियुक्त होने सहित पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर पर रिपोर्टर नियुक्त होने के लिए इच्छुक युवक और युवतियां तत्काल संपर्क करे। सबके सामने सच्चाई को सामने लाने वाला एक मात्र चेनल IBN 24 न्यूज (....सच का आईना) चैनल। मोबाईल नंबर और वाट्सअप नंबर- 9098941446 और 7049228095





Post a Comment

0 Comments