3 दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला।

 


मोहन प्रताप सिंह (प्रधान संपादक), सहयोगी-पंकज गुप्ता।



कुसमी/ सामरी-- विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत बेतपानी के 3 दिन से लापता युवक बजनू राम की लाश जंगल में नदी किनारे पेड़ से लटकते हुए मिली। मृतक के परिजनों के बताए अनुसार मृतक बजनू राम/पिता सरजू राम उम्र 26 वर्ष की दिमागी हालत चार-पांच महीने से ठीक नहीं था और घर वाले बहुत जगह दवा एवं दुआ भी करवाए पर उसका स्थिति ठीक नहीं हुआ। जोकि 17/09/ 2020 को दोपहर 12:00 कुसमी हॉस्पिटल से 108 संजीवनी एक्सप्रेस को कुसमी ले जाने के लिए फोन कर बुलाए थे 108 को पहुंचने से पहले हाथ बांधकर घर पर रखे थे। गाड़ी जब पहुंचा उस वक्त वह खाना खा लूंगा बोला तो परिजन ने उसका हाथ खोल खाना खिलाने लगे उसी समय मौका देखकर वह भाग निकला और परिजन ने उसका पीछा भी किया पर जंगल में घुसने के बाद बजनू राम ने चकमा देकर भाग गया। जोकि परिजन द्वारा उसकी खोज बिन 2 दिन तक किए। तीसरा दिन 20/09/ 2020 को शाम को 6:00 बजे उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ जंगल में नदी किनारे पाया गया। शव से पानी टपक रहा था, बदबू दे रहा था एवं  कीड़ा भी लग चुका था। रात होने के कारण रात में जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस थाना सामरी को नहीं किया गया था। दिनांक 21/09/ 2020 को सुबह 8:30 बजे बज दी गई। बजनु का पिता सरजू राम एवं भोटना राम/ पिता खातडो राम थाना सामरी को सूचना देने गए थे। सूचना पाते ही पुलिस बल मौके पर जाकर पंचनामा कर शव को बरामद कर पीएम करा कर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।


मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) जिला सुरजपुर। सभी राज्यों में जिला स्तर पर ब्यूरो चीफ नियुक्त होने सहित पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर पर रिपोर्टर नियुक्त होने के लिए इच्छुक युवक और युवतियां तत्काल संपर्क करे। सबके सामने सच्चाई को सामने लाने वाला एक मात्र चेनल IBN 24 न्यूज (....सच का आईना) चैनल। मोबाईल नंबर और वाट्सअप नंबर- 9098941446 और 7049228095





Post a Comment

0 Comments